जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मड़ियाहूं से मछलीशहर सड़क का आकस्मिक निरीक्षण
जौनपुर – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मड़ियाहूं से मछलीशहर सड़क का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि मड़ियाहूं से मछलीशहर रोड जर्जर स्थिति में है तथा बीच-बीच में गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आम जनता को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-2, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क को गड्ढामुक्त का कार्य करते हुए अवगत कराएं।
जौनपुर से मड़ियाहूं रोड के निरीक्षण के दौरान पाया कि रोड के बीच में गड्ढे हो गए हैं जिसे अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135 ए को ठीक कराकर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।