सरायख्वाजा पुलिस एवं राजस्व टीम ने पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन पर किये गये अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाकर कराया मुक्त

,जौनपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर , श्री अजय साहनी के निर्देशानुसार आज दिनांक- 17.4.2022 को राजस्व टीम व थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा सिद्दीकपुर में गाटा संख्या 387 रकबा 24 एयर (कुल कीमत 5 करोड़) पर बच्चन पुत्र केदार निवासी सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर द्वारा व कांशी राम कालोनी के सामने कुछ व्यक्तियों द्वारा होटल खोलवाने के नाम पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। उक्त दोनों जमीन को J.C.B मशीन द्वारा हटवाया गया एवं जमीन को मुक्त कराया गया तथा मु0अ0सं0- 132/2022 धारा ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 बनाम बच्चन पुत्र केदार पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।