पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ

Share

जौनपुर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज आजमगढ में बीएड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार यादव ने मां सरस्वती के पट्ट का अनावरण और दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि स्काउट गाइड से विद्यार्थियों का विकास होता है। उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है। राष्ट्र के संकट काल और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अनेक प्रकार के तौर तरीके सिखाए जाते हैं, जिसे शिविरार्थी पूरी तन्मयता से लगकर देश के विकास में अपना योगदान करते हैं। शिविर संचालक अवधेश कुमार यादव, अजय कुमार यादव, ने प्रथम दिन शिविरार्थियों को ध्वजारोहण, शिष्टाचार, मार्च पास्ट, प्रार्थना सीटी के संकेत के बारे में जानकारी दी। साथ ही सांस्कृतिक, सामाजिक रचनाओं सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार यादव, डॉ सुरेश कुमार यादव,डॉ सुनील कुमार यादव, डॉ नीलम यादव, डॉ अभय कुमार यादव मौजूद रहे।

About Author