राज्य स्तरीय टीम ने मिशन इंद्रधनुष अभियान की स्थिति पर जताया संतोष निरीक्षण

जौनपुर
- दो दिवसीय दौरे पर आई टीम ने विभिन्न टीकाकरण सत्रों तथा कोल्ड चेन केंद्रों का किया निरीक्षण
- वैक्सीन के रख-रखाव, स्टाक बुक की स्थिति, मशीनों का तापमान देखा तथा वैक्सीन का किया मिलान
जौनपुर, 08 अप्रैल 2022।
राज्य स्तरीय टीम ने सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जनपद में पहुंची टीम ने बच्चों और गर्भवती के टीकाकरण की स्थिति का भौतिक अवलोकन किया। सब कुछ ठीक मिलने पर टीम ने अभी तक की स्थितियों पर संतोष जताया।
टीम में स्टेट यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम, परिवार कल्याण महानिदेशालय के अपर निदेशक डॉ नीलाम्बर श्रीवास्तव तथा नियमित टीकाकरण के राज्य समीक्षा अधिकारी संजय गोयल शामिल थे। दोनों अधिकारी बख्शा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नौपेड़वा के टीकाकरण के कोल्ड चेन प्वाइंट पर गुरुवार को पहुंचे। इसके साथ ही अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे टीकाकरण सत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मलिकानपुर, कवली और बख्शा के सत्रों पर भी टीकाकरण की भौतिक स्थिति देखी। शुक्रवार को मुफ्तीगंज ब्लॉक के टीकाकरण कोल्ड चेन प्वाइंट पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में भुवली तथा उदियासन में टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोल्ड चेन प्वाइंट में वैक्सीन के रख-रखाव, स्टाक बुक, मशीनों का तापमान तथा वैक्सीन का मिलान किया जो कि दोनों जगहों पर सही मिला। ग्रामीण क्षेत्रों के सत्रों पर टीकाकरण के सभी बिन्दुओं की जांच की गई जो कि बिल्कुल सही पाई गई। सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की अभी तक की स्थितियों से टीम संतुष्ट हुई। राज्य स्तरीय इस टीम को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह, यूनीसेफ के डीएमसी बलवंत सिंह, यूएनडीपी के कोल्ड चेन मैनेजर शेख अबजाद, क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनीशिएटिव (चाई) से शिशिर रघुवंशी ने निरीक्षण के दौरान सहयोग किया।
डीआईओ डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण सात अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान छूटे हुए दो वर्ष तक के 21,300 बच्चों और 5,760 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार को 3,500 बच्चों 862 गर्भवती का टीकाकरण किया गया। बच्चों एवं गर्भवती को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए जनपद में नियमित टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जाता है जो कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलता है।
अभियान के तहत सभी छूटे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए जनपद में कुल 426 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में 426 एएनएम, 3099 आशा कार्यकर्ता तथा 3090 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ 168 विभागीय पर्यवेक्षक इस दौरान पर्यवेक्षण का कार्य कर रहे हैं। अभियान के सात दिनों में 2982 टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे।