Jaunpur news हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण में परिषदीय विद्यालयों में दिखा देशभक्ति का उत्साह

Share


हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण में परिषदीय विद्यालयों में दिखा देशभक्ति का उत्साह
बच्चों ने बनाई राखियां, सैनिकों और पुलिस कर्मियों को भेजा धन्यवाद संदेश

Jaunpur news जौनपुर। शासन के निर्देश पर “हर घर तिरंगा” अभियान 2025 के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में देशभक्ति से ओतप्रोत गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने किया।

सोमवार को जिले के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालयों की दीवारों व बोर्डों को तिरंगा प्रेरित कलाकृतियों से सजाया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए दीवारों पर चित्र बनाए और रंगोली सजाई।

इस अवसर पर तिरंगे से संबंधित कहानी लेखन, चित्रकला, रंगोली व राखी निर्माण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने शिक्षकों की सहायता से सुंदर राखियां तैयार कीं, जिन्हें कुछ विद्यालयों ने डाक द्वारा सैनिकों व पुलिस कर्मियों को भेजकर देश की सेवा के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विकास खंडों में कार्यक्रमों की निगरानी की गई और विद्यालयों में आयोजित गतिविधियों का जायजा लिया गया। बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पटेल ने बताया कि “हर घर तिरंगा” अभियान का यह प्रथम चरण 8 अगस्त तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विविध गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रीय भावना को और सशक्त किया जाएगा।


About Author