September 23, 2025

Jaunpur news जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न

Share


जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न

Jaunpur news जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा की ओर से महिला जिला अस्पताल में शिशु स्तनपान कक्ष का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अवनीश केशरवानी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष गौरव अरोड़ा, महिला जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र गुप्ता एवं डॉ. आशीष यादव ने फीता काटकर स्तनपान कक्ष का विधिवत शुभारंभ किया।

इसके पश्चात नगर के एक होटल में जौनपुर और शाहगंज इकाई के सभी जेसी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर ने जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जेसीआई युवाओं की अग्रणी संस्था है, जो 13 से 18 वर्ष की उम्र के लिए जूनियर जेसी, 18 से 40 वर्ष तक जेसी सदस्य और 40 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए जेसीआई एल्युमिनाई क्लब के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रदान करती है।

मंडल अध्यक्ष गौरव अरोड़ा ने भी संस्था की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में और भी बेहतर कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि जौनपुर युवा इकाई ने अल्प समय में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

इस अवसर पर जेसीआई द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में जेसी शिवेंद्र गुप्ता, मंडल निदेशक गौरव सेठ, सेनेटर एवं अध्यक्ष अवनीश केशरवानी, स्वतंत्र मौर्य, शुभम साहू ने एचजीएफ के रूप में विशेष योगदान दिया।

कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ, मंडल उपाध्यक्ष सोनम चतुर्वेदी, राष्ट्रीय समन्वयक अविनाश जायसवाल, संस्थापक अध्यक्ष आकाश केशरवानी, मंडल अधिकारी मीरा अग्रहरि, गुलाम साबिर, विशाल गुप्ता, डॉ. संदीप पाण्डेय, सचिव राहुल प्रजापति, कोषाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, आर्किटेक्ट प्रभात भाटिया, अमन साहू, श्रेयश जायसवाल, जूही वर्मा, रश्मि केशरवानी, शुभम साहू सहित जौनपुर व शाहगंज की विभिन्न इकाइयों के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षित केशरी ने किया।


About Author