चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को थाना लाइनबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार जौनपुर के नेतृत्व में उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता व उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल मय हमराह द्वारा जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति लाल टी – शर्ट पहने हुए चोरी की मोटरसाइकिल बेचने हेतु वाजिदपुर तिराहे पर खड़ा है कि उक्त सूचना पर उक्त टीम द्वारा वाजिदपुर तिराहे पर पहुँचे तो लाल टी- शर्ट पहना हुआ एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर उस व्यक्ति को पकङ लिये । पकङे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जहीर अब्बास पुत्र काजिम हुसैन निवासी मुफ्ती मोहल्ला कल्लू इमामबाड़े के पास थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र 23 वर्ष बताया। जिसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल नं0 UP62CA5895 बरामद हुई । गिरफ्तरी / बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अं0सं0 56/21 धारा 379/411 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- जहीर अब्बास पुत्र काजिम हुसैन निवासी मुफ्ती मोहल्ला कल्लू इमामबाड़े के पास थाना कोतवाली जौनपुर उम्र 23 वर्ष
बरामदगी
चोरी की एक मोटरसाइकिल नं0 UP62CA5895 आपचे टीवीएस सफेद कलर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज, थाना लाइनबाजार जौनपुर
2.उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल, चौकी प्रभारी सिविल लाइन्स, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
2.का0 धर्मेन्द्र सिंह, थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
3.का0 मनीष कुमार, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।