युवक ने लगायी फाँसी,परिवार मचा कोहराम

Share

जौनपुर केराकत

क्षेत्र के ग्राम मुर्की में शनिवार को देर संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर ने फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर लिया। गौरतलब है कि प्रवीण कुमार उर्फ सुधीर 19वर्ष पुत्र स्व परदेशी राम अपने सीमेंट सीट से बने कमरे में भीतर से दरवाजा बन्द करके सोने चला गया। सुबह जब समय से नही उठा तो परिजनों ने उस कमरे के दरवाजे और खिड़की को खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा भीतर से बन्द था। खिड़की से झांकने पर सुधीर छत पर लगी पाईप में फंदे के सहारे लटक रहा था। फंदे पर सुधीर को लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया। मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुँचे प्रभारी निरीक्षक लक्षण पर्वत ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

About Author