शाखा प्रबंधक के सरायलोका आवास पर एंटीकरप्शन टीम का छापा
जौनपुर
बक्शा थाना क्षेत्र के सरायलोका गांव निवासी एवं आजमगढ़ जनपद में यूबीआई बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात सर्वेश यादव के आवास पर शनिवार की रात्रि सीबीआई ऐंटीकरप्सन की टीम ने सर्च वारन्ट लेकर घर की तलाशी ली। इसके पूर्व दिन में शाखा प्रबंधक सर्वेश को ऐंटीकरप्सन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तारी होने की जानकारी परिजनों को देते हुए सर्च वारन्ट दिखाया तो सब हतप्रभ रह गए। टीम ने पुलिस की मौजूदगी में एक-एक कमरों की तलाशी लेने के बाद घर में मिले आभूषणों की लिस्ट बना परिवारजनों को सौंप रात्रि 12 बजे पुनः वापस चली गई। रात्रि 9 बजे बक्शा थाने पहुँची सीबीआई टीम ने थानाध्यक्ष दिब्यप्रकाश सिंह से सरायलोका गांव निवासी सर्वेश यादव के घर छापेमारी की बात कही। उपनिरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में महिला सिपाहियों के नेतृत्व में पुलिस टीम शाखा प्रंबधक के घर पहुँची। टीम ने घर पर मौजूद सर्वेश के पिता रामखेलावन यादव को अपना परिचय देते हुए घर की तलाशी लेने की बात कही। टीम ने रामखेलावन व घर की महिलाओं की मौजूदगी में एक-एक कमरों की गहन तलाशी ली। इस दौरान घर में मिले आभूषणों की सूची बनाकर आभूषण पुनः परिवारजनों को सौंप वापस चले गए। घर में नगदी मिलने की सूचना नही मिली है। रामखेलावन के दो पुत्रों में बड़े पुत्र सन्तोष यादव वाराणसी में इंजीनियर है तो छोटा पुत्र सर्वेश मुहम्मद पुर आजमगढ़ में यूबीआई शाखा में बतौर शाखा प्रबंधक नियुक्त है। घटना की जानकारी अधिकांश लोगों को सुबह पता चली ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगातें रहें। वही जानकारी के अनुसार सर्वेश के शहर स्थित मकान में भी रात मे एक टीम ने छापेमारी की थी।