मंत्री गिरीश का जिले में आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

सुईथाकला। योगी सरकार में खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव का गुरुवार को गृह जिले में प्रथम आगमन पर सूरापुर बॉर्डर पर भाजपाजनों ने भव्य स्वागत किया।
लखनऊ से चलकर जिले से सटे विजेथुआ महावीरन धाम में पहुंचे। वहां पुरोहितों ने बाबा बजरंगबली का दर्शन-पूजन कराया। इसके बाद सूरापुर बाजार से ही भारी संख्या में पहुंचे भाजपाइयों ने जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह जिला महामंत्री सुशील मिश्रा उमेश चंद्र तिवारी प्रमुख प्रतिनिधि सुईथाकला के नेतृत्व में उन्हें रिसीव किया। इसके बाद डीह अशरफाबाद में हृदयेश शुक्ला बृजेश शुक्ला, ब्लाक मोड़ पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी तथा प्रमुख खुटहन बृजेश यादव, सरपतहां मोड़ पर सुधाकर सिंह, सतीश सिंह, दुष्यंत मिश्र, डॉ रणंजय सिंह, रुधौली बाजार में सुरेश पांडेय विनय तिवारी में ही लाल जायसवाल संजय तिवारी अशोक जयसवाल, रामनगर में खुशीराम मिश्र व अमित पांडेय तथा सरायमोहिउद्दीनपुर में राम स्वारथ बिंद, विनोद अग्रहरि, रवि चतुर्वेदी, विजय सिंह प्रधान आदि ने गाजे-बाजे के साथ फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।