करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत।

Share

जौनपुर

निगोह।बरसठी थाना क्षेत्र के कारो गांव में गुरुवार दोपहर को मकान की पेंटिंग करते समय विद्युत की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्तजानकारी के अनुसार कारो गांव के जगदीश्वर बिंद उम्र लगभग 40 गाँव में ही रहकर मकान के पेंटिंग का काम करते थे।गांव के ही विमलेश दुबे के यहां जाकर मकान का पेंटिंग का काम कर रहे थे उसी समय मकान के दीवार में लगे प्लग को निकाल रहे थे और विद्युत की चपेट में आ गए।विद्युत का करंट जगदीश्वर बिंद के हाथ झुलस गया और वह नीचे गिर गए।जबतक लोग कुछ समझते उनकी मौत गई।मौत की सूचना जैसे ही स्वजनो को लगी लोग पहुचकर शव को अपने घर लाये और पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुचे एसआई संजय यादव ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं।

About Author