Jaunpur news आनापुर में प्रधान पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश बनी वजह; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
आनापुर में प्रधान पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश बनी वजह; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के आनापुर गांव में शुक्रवार की शाम ग्राम प्रधान पर घात लगाकर किए गए हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान सनोज कुमार पटेल (33) पुत्र सोमनाथ पटेल तेरहवीं समारोह से लौट रहे थे, तभी रास्ते में पहले से छिपे करीब छह से सात हमलावरों ने उन पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला बोल दिया।
अचानक हुए हमले में प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें हमलावरों से बचाया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी तुरंत पहुंची और घायल प्रधान को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
