January 24, 2026

Jaunpur news जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

Share

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प
जफराबाद।क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की सुबह एक विक्षिप्त युवक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्यवाही कर रही है।
निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास किसी ने ऊक्त शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।उन्होंने शव को स्थानीय लोगों से चिन्हित करवाने का प्रयास किया।परन्तु उसकी शिनाख्त नही हो पायी।युवक टीशर्ट तथा फटा पैंट पहने हुए था।एक जैकेट भी उसके पास मिला।श्री शुक्ल ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ से पता चला कि युवक विक्षिप्त था।वह हौज टोलप्लाज़ा से जगदीशपुर के बीच कई दिनों से टहलता नजर आ रहा था।।सम्भवतः उसकी मौत ठंड लगने से हुई है।फिलहाल उसकी शिनाख्त नही नही है।उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

About Author