January 23, 2026

Jaunpur news शीतला चौकिया धाम में तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव आज से, भक्ति और आस्था का उमड़ा जनसैलाब

Share

शीतला चौकिया धाम में तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव आज से, भक्ति और आस्था का उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर के प्रसिद्ध शीतला चौकिया धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय भव्य श्रृंगार महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया जा रहा है। महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
मंदिर के महंत विनय त्रिपाठी ने बताया कि श्रृंगार महोत्सव के दौरान मां शीतला का विशेष श्रृंगार किया जाता है, जिसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव को लेकर मंदिर में पूजा-पाठ, हवन और धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम प्रारंभ हो चुका है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। शासन-प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। महोत्सव के अवसर पर मंदिर को आकर्षक और भव्य ढंग से सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
श्रृंगार महोत्सव के चलते शीतला चौकिया धाम में इन दिनों भक्ति, आस्था और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।

About Author