Jaunpur news वाराणसी जोन में ‘पुलिस सतर्क मित्र’ WhatsApp चैटबोट लॉन्च, जौनपुर पुलिस लाइन से हुआ प्रदेशव्यापी शुभारंभ
वाराणसी जोन में ‘पुलिस सतर्क मित्र’ WhatsApp चैटबोट लॉन्च, जौनपुर पुलिस लाइन से हुआ प्रदेशव्यापी शुभारंभ
जौनपुर। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस उप महानिरीक्षक, परिक्षेत्र वाराणसी की उपस्थिति में आज पूरे जोन में “पुलिस सतर्क मित्र” WhatsApp-आधारित चैटबोट सेवा का शुभारंभ किया।
जौनपुर पुलिस लाइन सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर, क्षेत्राधिकारी सदर तथा जिले के वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित रहे।
WhatsApp पर गुमनाम रूप से अवैध गतिविधियों की रिपोर्टिंग
नई शुरू की गई पुलिस सतर्क मित्र WhatsApp बोट नागरिकों को अपने मोबाइल से ही सरल, सुरक्षित और गोपनीय तरीके से अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेगी।
नागरिक निम्न विषयों से संबंधित सूचना साझा कर सकते हैं—
गौ तस्करी/गोहत्या
मादक पदार्थों की तस्करी
अवैध हथियार
जुआ-सट्टा
महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराध
मानव तस्करी
पुलिस भ्रष्टाचार
अवैध खनन
चैटबोट की मुख्य विशेषताएं
यह WhatsApp आधारित ऑटोमेटेड सिस्टम नागरिकों और पुलिस के बीच सुरक्षित संवाद की नई व्यवस्था तैयार करेगा।
इसकी प्रमुख विशेषताएं—
✔ सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रहती है
✔ किसी भी समय WhatsApp पर जानकारी भेजी जा सकती है
✔ फोटो, वीडियो, लोकेशन व अन्य प्रमाण भी साझा किए जा सकते हैं
✔ शिकायत का परीक्षण कर कार्रवाई और फीडबैक उपलब्ध कराया जाता है
कैसे करें उपयोग?
इस सेवा का उपयोग बेहद आसान है।
WhatsApp पर नंबर 7839860411 पर “Hi” या कोई भी संदेश भेजें।
फिर—
बोट द्वारा पूछी गई भाषा चुनें
घटना का समय, स्थान और अपराध की श्रेणी बताएं
आवश्यक हो तो फोटो, वीडियो, ऑडियो या CCTV फुटेज भेजें
कोई अलग ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
पत्रकारों के सवालों का एसपी ने किया समाधान
VC समाप्त होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का विस्तृत जवाब दिया और चैटबोट के संचालन व गोपनीयता को लेकर सभी शंकाएँ दूर कीं।
पत्रकारों ने इस नवाचार और पुलिस की सतर्कता बढ़ाने वाला प्रयास बताते हुए इसकी सराहना की।
जौनपुर पुलिस की अपील
जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि पुलिस सतर्क मित्र WhatsApp बोट का अधिक से अधिक उपयोग कर अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था मजबूत करने में सहयोग दें।

