January 23, 2026

Jaunpur news गुरुक्षेत्र फाउंडेशन मुख्यालय पर हुआ पूजनोत्सव

Share

गुरुक्षेत्र फाउंडेशन मुख्यालय पर हुआ पूजनोत्सव

मां सरस्वती की प्रतिमा की उतारी आरती

जौनपुर। बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजन के पावन अवसर पर शुक्रवार को गुरुक्षेत्र फाउंडेशन के रूहट्टा स्थित मुख्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा पर विधिवत धूप–दीप, नैवेद्य एवं आरती के साथ पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतुल मिश्रा, विमलेश उपाध्याय ने आज के दिन के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि हमें आज संकल्प लेना चाहिए। समाज और देश हित में कुछ नया करने की जरूरत है।
इस मौके पर शुभम चतुर्वेदी सहित संस्था के मुख्य ट्रस्ट पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही।
पूजनोपरांत समाज कल्याण, जनहित एवं सर्वजन हिताय की भावना से जगत कल्याण की प्रार्थना की गई। यहां पुनः संकल्प व्यक्त किया गया कि गुरुक्षेत्र फाउंडेशन सार्वजनिक हित में सतत रूप से कार्य करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग तक निरंतर सेवा, सहयोग एवं सहायता पहुँचाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

About Author