Jaunpur news महावीर कान्वेंट स्कूल में भारत विकास परिषद शौर्य शाखा ने मनाई बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
महावीर कान्वेंट स्कूल में भारत विकास परिषद शौर्य शाखा ने मनाई बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य शाखा द्वारा बसंत पंचमी उत्सव एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन शनिवार को महावीर कान्वेंट स्कूल, नखास में छात्र-छात्राओं के बीच धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद सरस्वती वंदना और वंदेमातरम् गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के बच्चों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की आरती की और देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयशंकर सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके साहस और देशभक्ति पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही बसंत पंचमी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।
शाखा सचिव अवधेश गिरी ने नेताजी को नमन करते हुए बच्चों से प्रतिदिन मां सरस्वती का पूजन कर आशीर्वाद लेने की प्रेरणा दी।
स्कूल के प्रबंधक अतुल जायसवाल ने बसंत पंचमी की महत्ता और नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को राष्ट्र और संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रकल्प प्रमुख महापुरुष जयंती रमेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनार्दन पांडेय, अतुल मिश्रा, नित्यानंद पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा, लवकुश अग्रहरि, सुनीता श्रीवास्तव, हिमाली श्रीवास्तव, मिताली, रागिनी सिंह और साधना जायसवाल सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
