January 23, 2026

Jaunpur news ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ द्वारा बसन्त पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

Share

ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ द्वारा बसन्त पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित
सिंगरामऊ, 23 जनवरी 2026– ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति (TBMVKS) ने बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर सिंगरामऊ में सरस्वती पूजा और एक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य त्योहार के सांस्कृतिक महत्व को बनाए रखते हुए स्थानीय महिलाओं और युवाओं के बीच डिजिटल ज्ञान को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, विशेषकर महिलाओं और लड़कियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पारंपरिक सरस्वती पूजा के साथ-साथ, प्रशिक्षक रामसिंह, महेन्द्र शुक्ला, लालमणि मिश्रा,सत्यम मिश्रा,अनुज कुमार सिंह, सत्यजीत,नेहा सिंह, सौम्या और सद्दाम ने प्रतिभागियों को समिति द्वारा आयोजित डिजिटल साक्षरता कार्यशालाओं के बारे में जानकारी दी गई। इन सत्रों में उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी और सरकारी डिजिटल सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया।
समिति की सचिव/प्रबंधक डा.अंजू सिंह ने इस अवसर पर कहा, “बसन्त पंचमी ज्ञान की देवी की पूजा का प्रतीक है, और आज के युग में डिजिटल ज्ञान सबसे महत्वपूर्ण ज्ञान है। हमारा लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें डिजिटल दुनिया से जोड़ना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।”
यह कार्यक्रम ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के ‘डिजिटल साक्षरता’ और ‘महिला सशक्तिकरण’ पहल का हिस्सा है। समिति नियमित रूप से कौशल विकास , डिजिटल साक्षरता और शिक्षा,स्वास्थ्य, आजीविका और पर्यावरण के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है।

About Author