Jaunpur news ईश्कबाज में डिपेंसरी संचालक की गई थी जान
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
ईश्कबाज में डिपेंसरी संचालक की गई थी जान
प्रेमिका गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि
खेतासराय,जौनपुर।
क्षेत्र के बरजी गांव में 16 जनवरी को डिपेंसरी संचालक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत का खेतासराय पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत आत्महत्या से होना प्रमाणित हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्रेम प्रपंच की पुष्टि करते हुए मृतक की प्रेमिका को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
मालूम हो कि खेतासराय थाना अंतर्गत बरजी गांव निवासी डिपेंसरी संचालक सुनील राजभर (30) पुत्र सुरेश का शव 16 जनवरी को घर के गेट के पिलर से फंदे पर लटकता मिला था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण हत्या और आत्महत्या के बीच गुत्थी उलझी हुई थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ के निर्देशन पर
इस बहुचर्चित मामले का खुलासा करते हुए खेतासराय के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने गहन जांच के बाद बताया कि मृतक का गांव की ही एक महिला से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती थी। महिला शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि सुनील पारिवारिक समस्याओं, आगे की पढ़ाई और आर्थिक तंगी का हवाला देकर उसे टाल रहा था । वह कुछ समय इंतजार करने की बात भी कह रहा था।
पुलिस के अनुसार 16 जनवरी की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर सुनील ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद महिला ने अपना मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिया था। हालांकि पुलिस की तकनीकी टीम ने मोबाइल का डेटा रिकवर कर लिया, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगना बताया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे आरोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। मामले में अन्य विस्तृत घटनाओं के संबंध में अभी जांच जारी है।
