January 23, 2026

Jaunpur news साहिल अध्यक्ष, गौरव मौर्य महामंत्री निवार्चित

Share

साहिल अध्यक्ष, गौरव मौर्य महामंत्री निवार्चित

युवा उद्योग व्यापार मण्डल इकाई का गठन

खेतासराय,जौनपुर।
उद्योग व्यापार मण्डल जिला इकाई के निर्देश पर गुरुवार को युवा उद्योग व्यापार मण्डल की इकाई टीम का गठन
नगर के कैंप कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े व्यापारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।

जिसमें सर्वसम्मति से साहिल सेठ को युवा उद्योग व्यापार मण्डल इकाई का अध्यक्ष और गौरव मौर्य को महामंत्री चुना गया। नासिर अली को कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

नवगठित इकाई में संरक्षक व सदस्य के रूप में संजय विश्वकर्मा, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, मुनव्वर अली, शांति भूषण मिश्र, राकेश सोनी, संजीव गुप्ता, परविंदर मोदनवाल, त्रिभुवन यादव, बृजनाथ जायसवाल, अमित जायसवाल, शुभम जायसवाल, अब्दुल्ला, धर्मचंद गुप्ता तथा अंजनी कुमार को शामिल किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि युवा उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने, उनके हितों की रक्षा करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे व्यापारियों के सम्मान, सुरक्षा एवं विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

About Author