January 23, 2026

Jaunpur news पुष्पा शुक्ला निर्विरोध शाखा प्रतिनिधि निर्वाचित

Share

पुष्पा शुक्ला निर्विरोध शाखा प्रतिनिधि निर्वाचित

बीडीओ अंजली भारतीय ने दिया प्रमाण पत्र

मछलीशहर,जौनपुर।
उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक की मछलीशहर शाखा में हुए प्रतिनिधि चुनाव में पुष्पा शुक्ला निर्विरोध शाखा प्रतिनिधि निर्वाचित हुईं। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत विकासखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी अंजली भारतीय ने उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष जौनपुर अजीत प्रजापति ने पुष्पा शुक्ला को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दिया और आशा व्यक्त किया कि वे शाखा से जुड़े उपभोक्ताओं और क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। निर्वाचित प्रतिनिधि पुष्पा शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मुंगराबादशाहपुर सत्येंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्रमणि शुक्ला, भाजपा पंवारा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, विनय पांडेय, चन्द्र मणि तिवारी, संतोष गुप्ता, राजू केशरी, दिनेश शर्मा, मुकेश पटेल, राजेश श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Author