Jaunpur news SIR पर सपा का हमला “मैपिंग में धांधली, वोटर लिस्ट से गायब नाम यूपी तय करेगा बदलाव” श्यामलाल पाल
SIR पर सपा का हमला “मैपिंग में धांधली, वोटर लिस्ट से गायब नाम यूपी तय करेगा बदलाव” श्यामलाल पाल
जौनपुर। नगर स्थित एक होटल में आयोजित संगठनात्मक बैठक में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने प्रेसवार्ता में SIR को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि SIR की आड़ में प्रदेश सरकार NRC जैसी प्रक्रिया लागू करने की कोशिश कर रही है, जबकि लोगों से ऐसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जिनका वोटर लिस्ट से कोई संबंध नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि यूपी की जनता ने बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा से सबक लेते हुए एकजुट होकर SIR प्रक्रिया पूरी कर दी, लेकिन मैपिंग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई। कई लोगों को गलत तरीके से C कैटेगरी में डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई ऐसे लोगों के नाम, जो पहले की वोटर लिस्ट में थे, 2025 की वोटर लिस्ट से गायब पाए जा रहे हैं, खासकर PDA वर्ग के मतदाताओं के।
पाल ने इलाहाबाद और लखनऊ का नाम लेते हुए कहा कि इन जिलों में “जबरदस्त धांधली” हुई है। उनका आरोप था कि SIR निष्पक्ष तरीके से न चलकर “अधिकारियों के इशारे पर” चलाया जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि “हमारे वोट कट गए हैं, इसलिए हर बूथ पर 200 वोट बढ़ा दीजिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रियों और विधायकों को भी ऐसा निर्देश दिया गया है।
सपा नेता ने कहा कि जहां भी गलतियां हुई हैं, वहां पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। कुछ जगहों पर न्याय मिला है, पर जहां अधिकारी भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं, वहां न्याय नहीं मिल रहा।
37 बनाम 27 पर भी दिया जवाब
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बयान “37 जिताएंगे, 27 हराएंगे” पर प्रतिक्रिया देते हुए पाल ने कहा कि सपा का कोई भी नेता ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है, लेकिन अयोध्या की जनता ने अवधेश प्रसाद को जिता कर जवाब दे दिया।
उनके अनुसार, “तिकड़ी लगाकर प्रधानमंत्री तो बन गए, लेकिन यूपी का वोटर लोकतंत्र और संविधान को लेकर सजग है। आने वाले चुनाव में यूपी अखिलेश यादव को ही चुनेगा।”
रामलला दर्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया
जब पूछा गया कि अखिलेश यादव अभी तक रामलला के दर्शन करने क्यों नहीं गए, तो पाल ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है।
“हम लोग भगवान राम को मानने वाले लोग हैं। अखिलेश यादव अयोध्या जरूर जाएंगे। इटावा में मंदिर निर्माण के उद्घाटन के बाद वे दर्शन करने पहुंचेंगे।”
बाबरी मस्जिद के सवाल पर जवाब
सपा की सरकार बनने पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनवाने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा कि “समाजवादी पार्टी नफरत की राजनीति नहीं करती। नफरत फैलाने का काम भाजपा और RSS करती है।”
27 का मुद्दा रोजगार, भ्रष्टाचार, सम्मान
पाल ने कहा कि 27 के चुनाव में जनता रोजगार, भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों को नौकरी और किसानों की आय बढ़ाने जैसे मुद्दों पर मतदान करेगी।
उन्होंने दावा किया कि इन मुद्दों पर ही उत्तर प्रदेश विकास की दिशा तय करेगा।
