Jaunpur news आर्म रेसलिंग में विदित सिंह राजपूत को मिले तीन स्वर्ण पदक
आर्म रेसलिंग में विदित सिंह राजपूत को मिले तीन स्वर्ण पदक
मछलीशहर विकास खंड के बामी गांव निवासी विनय सिंह के पुत्र विदित सिंह राजपूत ने आर्म रेसलिंग सेलेक्शन ट्रायल में 80 से कम भार वर्ग में जूनियर, सीनियर तथा यूथ तीनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीता। जौनपुर शहर में वेन्यू मसल्स सिंडिकेट रुहट्टा में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप (पूर्वी) 2026 में प्रतिभागियों का चुनाव करना था।चयन के लिए यह प्रतियोगिता कई श्रेणियों में अलग-अलग भार वर्ग के लिए आयोजित की गई।पंजा लड़ाने की इस प्रतियोगिता में जौनपुर जनपद के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।विदित सिंह राजपूत इस समय सन बीम स्कूल कोल्हनामऊ जौनपुर में ग्यारहवीं में पढ़ते हैं। पढाई के अलावा इसी खेल को कैरियर बनाना चाहते हैं। विदित वर्ष 2024 में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

