January 23, 2026

Jaunpur news कृपाशंकर सिंह ने किया एसआईआर का निरीक्षण

Share

कृपाशंकर सिंह ने किया एसआईआर का निरीक्षण
जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एंव गत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा तैयार करायी गयी एसआईआर सूची का निरीक्षण करने के लिए विकास खंड सिकरारा अन्र्तगत स्थित प्राथमिक विद्यालय मदारपुर पहुंचे वहां उन्होंने बीएलओ से देर तक बातचीत की। पूर्व गृह राज्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से भी संपर्क किया।

उक्त अवसर पर क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा, भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,सुशील मिश्रा, प्रबुद्ध दुबे, रत्नाकर सिंह,अजीत सिंह,
जिला कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश मौर्य, दीपक सिंह,उमाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि कृपाशंकर सिंह का ननिहाल मदारपुर गांव में ही है।
[1/18, 5:17 PM] rajeshmaury: कृपाशंकर सिंह ने किया एसआईआर का निरीक्षण

जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एंव गत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा तैयार करायी गयी एसआईआर सूची का निरीक्षण करने के लिए विकास खंड सिकरारा अन्र्तगत स्थित प्राथमिक विद्यालय मदारपुर पहुंचे वहां उन्होंने बीएलओ से देर तक बातचीत की। पूर्व गृह राज्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से भी संपर्क किया। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश मौर्य, उमाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि कृपाशंकर सिंह का ननिहाल मदारपुर गांव में ही है।

About Author