jaunpur news स्वामी विवेकानंद भारत की आत्मा की आवाज थे: ज्ञान प्रकाश सिंह
स्वामी विवेकानंद भारत की आत्मा की आवाज थे: ज्ञान प्रकाश सिंह
उमानाथ सिंह स्टेडियम में जिला बास्केटबाल संघ ने आयोजित किया युवा महोत्सव।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने युवाओं को ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक न रुको’ का दिया मंत्र।
जौनपुर: जिला बास्केटबाल संघ के तत्वावधान में रविवार को उमानाथ सिंह स्टेडियम में युवा महोत्सव एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान करते हुए खेल और युवा शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।
कठिन परिश्रम से ही हासिल होगा लक्ष्य
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत की आत्मा की आवाज थे। युवाओं के लिए उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा, “स्वामी जी का नारा था—उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। खिलाड़ियों को इसी जीत के संकल्प के साथ मैदान में पसीना बहाना चाहिए।” उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया’ के नारे को दोहराते हुए खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरएसएस के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के वैश्विक ‘आइकॉन’ हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही दिशा देने के लिए योग्य मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है। सौभाग्य से यहाँ के खिलाड़ियों को ऐसे संरक्षक और प्रशिक्षक मिले हैं जो सदैव उनके भविष्य की चिंता करते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि संघ आगामी नेशनल यूथ बास्केटबाल प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है, जो स्थानीय खिलाड़ियों के लिए सीखने का बड़ा अवसर होगा।
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने युवाओं को लक्ष्य केंद्रित परिश्रम करने की सीख दी। वहीं, भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने सरकार की नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं चला रही है। अब बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी से जोड़ा जा रहा है।
इससे पूर्व, जिला बास्केटबाल संघ के सचिव लाल बहादुर पाल ने संघ की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की और सहयोगियों का आभार जताया। समारोह में अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं यथार्थ गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह ने किया तथा रमेश सिंह ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, सीपी सिंह, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ. एसपी सिंह, अमित सिंह डब्बू, अभिषेक सिंह रिक्कू और अनिकेत सिंह बाबू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
