January 13, 2026

Jaunpur news युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश

Share


युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश
जौनपुर।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योजना की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई तथा डीएम ने सभी बैंक प्रतिनिधियों और शाखा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है, उनमें शीघ्र ऋण वितरण कराया जाए ताकि लाभार्थी जल्द से जल्द योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने बैंकों में लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन आवेदनों में दस्तावेज अपूर्ण हैं, उन्हें तुरंत आवेदकों को सूचित कर पूरा कराया जाए।
डीएम ने जोर देते हुए कहा कि सभी बैंक और उनकी शाखाएं सक्रिय भूमिका निभाएं और शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में पूरी तत्परता से योगदान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिनिधिगण और अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author