Jaunpur news समारोह पूर्वक मनाई गई समाजसेवी कामता प्रसाद की पुण्यतिथि
समारोह पूर्वक मनाई गई समाजसेवी कामता प्रसाद की पुण्यतिथि
जरूरतमंदों को वितरित किया गया कंबल
सैकड़ो लोगों ने पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के देवकली गांव में समाजसेवी /प्रकाशक स्व: कामता प्रसाद यादव की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें दर्जनों जरूरतमंद लोगो को कंबल व ऊनी वस्त्र वितरित किए गए और उन्हें ठंड से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
बता दें कि देवकली गांव में समाजसेवी/ प्रकाशक स्व: कामता प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर ऊनी वस्त्र व कंबल वितरण समारोह में उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते उनके सेवा कार्यों उपलब्धियां के बारे में लोगों को बताया । इस अवसर पर पंडित रमेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि वह हमेशा लोगों की मदद करते थे और आसपास के क्षेत्र में छोटे-बड़े विवाद पंचायत के जरिए निपटारा करते थे, उनका निर्णय निष्पक्ष होता था और लोग उनको हमेशा सुख-दुख में याद करते रहे। इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव ठेकेदार ने मंगदपुर, कुकुङीपुर, देवकली, सैदपुर गङऊर के पांच दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल व ऊनी वस्त्र वितरण किया । और लोगों को हर संभव मदद देने की का भरोसा दिया। वहां मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । लोगो ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों की सराहना की । आए हुए लोगों ने ठंड से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया । इस मौके पर महेंद्र यादव बङेबाबु, रामधनी, वीरेंद्र यादव अध्यापक,रविशंकर यादव, संतोष कुमार,शिवम यादव, रामजतन गौतम, वीरेंद्र कश्यप, प्यारेलाल , प्रिंस यादव, प्रेमलाल, घनश्याम यादव, शोलई, मनोज कुमार मौजूद रहे।
