Jaunpur news सबेरे-सबेरे चटख धूप के साथ दिन का हुआ आगाज
सबेरे-सबेरे चटख धूप के साथ दिन का हुआ आगाज
रविवार को जनपद में चटख धूप के साथ दिन का आगाज हुआ। शुक्रवार और शनिवार को भी धूप हुई थी लेकिन सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई थी। रविवार की सुबह कोहरा बिल्कुल नदारद था और जैसे ही सूर्योदय हुआ सूर्य की चमकदार किरणों के साथ ‘ गुड मॉर्निंग ‘ का एहसास लोगों को हुआ। पिछले दो सप्ताह से चली आ रही ठंड और गलन से आज राहत की उम्मीद की जा सकती है।दिन की शुरुआत अच्छी होने से सुबह से ही पक्षियों का झुंड जो ठंड और गलन से परेशान होकर घने कोहरे के बीच घोंसलों में दुबका रहता था। रविवार की सुबह चहुंओर एक बार फिर से उनका कलरव सुनाई दे रहा है।
