Jaunpur news रिज़वी राइडर्स ने जीता स्व. पिंटन मेमोरियल का उद्घाटन मैच, 22 रनों से मां राधिका टीम को हराया
रिज़वी राइडर्स ने जीता स्व. पिंटन मेमोरियल का उद्घाटन मैच, 22 रनों से मां राधिका टीम को हराया
जौनपुर के उमानाथ सिंह स्टेडियम में रविवार को स्वर्गीय पिंटन मेमोरियल का उद्घाटन मैच रिजवी राइडर्स और मां राधिका ऑटो यमहा के बीच खेला गया. रिज़वी राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां राधिका ऑटो यमहा टीम 142 रन बना सकी. रिज़वी राइडर्स ने 22 रनों से जीत प्राप्त की. उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसु मौजूद रहे.
स्व. पिंटन मेमोरियल के छठवें सीजन का उद्घाटन मैच रिजवी राइडर्स और मां राधिका ऑटो यमहा के बीच खेला गया. मां राधिका ऑटो यमहा ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी का फैसला किया. 20 ओवर में रिज़वी राइडर्स ने बल्लेबाज़ी करते हुए 164 रन बनाये. शैलेन्द्र सिंह ने 46 गेंद में 59 रन तो जिया उल हक़ ने 25 गेंद में 24 रन बनाये. अजीत सिंह ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये.
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां राधिका ऑटो यमहा 142 रन बना सकी. अभिषेक सिंह ने 27 रन और अमिताभ सिंह ने 16 रन बनाये. अनिल यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट चटकाया. आयोजक कमिटी के अभय सिंह बंटी, विजय गुप्ता, इरशाद अहमद, गुलाब निषाद, हिमांशु यादव और अभिषेक सिंह शर्टी ने मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसु का स्वागत किया.
