Jaunpur news मनरेगा बचाओ मार्च से पहले NSUI जिलाध्यक्ष यशस्वी सिंह की गिरफ्तारी, छात्र संगठन ने सरकार पर दमन का आरोप
मनरेगा बचाओ मार्च से पहले NSUI जिलाध्यक्ष यशस्वी सिंह की गिरफ्तारी, छात्र संगठन ने सरकार पर दमन का आरोप
जौनपुर। मनरेगा बचाओ मार्च से ठीक पहले NSUI जौनपुर के जिलाध्यक्ष यशस्वी सिंह ‘सृजन’ की गिरफ्तारी को लेकर छात्र राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। देर रात हुई इस कार्रवाई को लेकर NSUI ने उत्तर प्रदेश सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस हिरासत में यशस्वी सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों, युवाओं और वंचित वर्गों की आवाज़ से सरकार विचलित हो रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा किसी प्रकार की रियायत नहीं, बल्कि संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है और इसे बचाने की लड़ाई हर हाल में जारी रहेगी।
यशस्वी ने कहा, “हथकड़ियाँ विचारों को नहीं रोक सकतीं। सरकार के भीतर डर और बौखलाहट साफ दिख रही है। छात्र-नौजवानों की एकजुटता को दबाने की कोशिश सफल नहीं होगी।”
NSUI का आरोप है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के वाराणसी दौरे और प्रस्तावित मनरेगा बचाओ मार्च को कमजोर करने के उद्देश्य से यह गिरफ्तारी कराई गई है। संगठन ने कहा कि सरकार संवाद से नहीं, बल्कि दबाव और गिरफ्तारी के सहारे स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
NSUI ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दमनकारी कार्रवाई नहीं रुकी, तो प्रदेश भर के विश्वविद्यालय, कॉलेज और सड़कें आंदोलन का केंद्र बन जाएँगी। संगठन का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ रोजगार या मनरेगा की नहीं, बल्कि सम्मान और अधिकारों की रक्षा की अंतिम लड़ाई है।
यदि आप चाहें, मैं इसे और संक्षिप्त, और तीखे, या पूरी तरह निष्पक्ष न्यूज़ एजेंसी शैली में भी बदल सकता हूँ।
