January 23, 2026

Jaunpur news बेहतर लगन शीलता से मिलता है मुकाम, डॉ अजय सिंह

Share

बेहतर लगन शीलता से मिलता है मुकाम, डॉ अजय सिंह

तीन आशा कार्यकर्त्रियों का हुआ सम्मान

मछलीशहर, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर में सबसे अधिक प्रसव करने और परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान करने वाली तीन आशा कार्यकर्त्रियों को अधीक्षक ने सम्मानित किया है।
यह सम्मान उन्हें इसलिए दिया गया है कि अपनी जिम्मेदारियां को इन लोगों ने बेहद ही अच्छे तरीके से निभाया है।
अस्पताल के सभागार मे आयोजित सम्मान समारोह में चालू माह में सबसे अधिक 34 प्रसव कराने वाली श्रीमती संगीता पटेल आशा कार्यकर्ती अहमदपुर को सबसे पहले
अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजय सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
दूसरे स्थान पर 22 प्रसव कराने वाली श्रीमती भारती मौर्य रही। उन्हें भी सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया। तीसरा सराहनीय योगदान श्रीमती शीला कनौजिया आशा कार्यकर्ती निकामुद्दीनपुर का था।
जिन्होंने 19 प्रसव कराया।
अपने संबोधन में अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करके तीनों आशा कार्यकर्त्री ने यह साबित कर दिया कि अगर हमारे अंदर लगन शीलता और कुछ करने का जज्बा हो तो समाज में एक बेहतर पहल की जा सकती है। सम्मान के साथ तीनों आशा कार्य कत्रियो को नगद राशि भी दिया गया।

About Author