Jaunpur news कड़ाके की ठंड के चलते 10 जनवरी तक जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद
कड़ाके की ठंड के चलते 10 जनवरी तक जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद
जौनपुर। जिले में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोवर्धननाथ पटेल ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।
डीएम जौनपुर के निर्देश पर जारी यह आदेश बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। भीषण शीतलहर के कारण स्कूलों में पठन-पाठन कार्य पर रोक लगाते हुए अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही समाचार पत्रों को भी आदेश का प्रसारण कर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
