January 23, 2026

Jaunpur news प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने बदली तस्वीर: शिक्षक राममूरत यादव बने ऊर्जा आत्मनिर्भरता के प्रेरक चेहरा

Share


प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने बदली तस्वीर: शिक्षक राममूरत यादव बने ऊर्जा आत्मनिर्भरता के प्रेरक चेहरा
जौनपुर।
ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में जौनपुर से एक प्रेरक मिसाल सामने आई है। मीरपुर, भण्डारी स्टेशन के रहने वाले और प्राथमिक विद्यालय रामपुर बैजापुर (करंजाकला ब्लॉक) के प्रधानाध्यापक श्री राममूरत यादव ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनाकर न सिर्फ अपनी ऊर्जा जरूरतों को सौर शक्ति से पूरा किया, बल्कि समाज के लिए एक अनुकरणीय प्रेरणा भी प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आह्वान पर श्री यादव ने अपने आवास की छत पर सोलर प्लांट स्थापित कर यह साबित कर दिया कि सरकारी योजनाएँ तभी सफल होती हैं जब जनमानस उनमें सक्रिय भागीदारी निभाता है।
सौर ऊर्जा अपनाने के बाद अब उन्हें वर्ष भर में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है, साथ ही सोलर संयंत्र पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी ने स्थापना खर्च को भी काफी कम कर दिया। इससे उनके बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आई है और घर स्वच्छ ऊर्जा से दमक उठा है।
श्री यादव का कहना है कि सौर ऊर्जा अपनाना केवल आर्थिक लाभ का माध्यम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण और सुरक्षित भविष्य का संकल्प है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस योजना को अपनाकर अपने घरों को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाएं और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने श्री यादव को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभाग के शिक्षकों से भी अपील की कि वे सूर्य घर योजना से जुड़कर ऊर्जा संरक्षण की मुहिम को गति दें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
यदि आप चाहें तो मैं इसे और छोटा, और प्रभावी या चैनल/वेबसाइट की शैली में भी तैयार कर सकता हूँ।

About Author