Jaunpur news तेज रफ्तार बुलेट ने बुझाई जिंदगी: लेदरही में हादसे के बाद साइकिल सवार की मौत
तेज रफ्तार बुलेट ने बुझाई जिंदगी: लेदरही में हादसे के बाद साइकिल सवार की मौत
जौनपुर।
खेता सराय थाना क्षेत्र के लेदरही में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार की जान चली गई। जानकारी के अनुसार तारगहना गांव के निवासी कांता प्रसाद सोनकर (50) पुत्र भुल्लू सोनकर रोज की तरह मछली बेचकर अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे। लगभग शाम 6 बजे लेदरही के पास अचानक तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कांता प्रसाद हवा में उछलकर दूर जा गिरे। हादसा देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
