January 23, 2026

Jaunpur news खिली धूप से कड़ाके की ठंड से मिली थोड़ी राहत, बच्चों ने छतों पर डाला डेरा

Share

खिली धूप से कड़ाके की ठंड से मिली थोड़ी राहत, बच्चों ने छतों पर डाला डेरा

मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बृहस्पतिवार की कड़ाके की ठंड के बाद शुक्रवार दोपहर तक धूप खिल गई जिससे कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे लोगों को थोड़ी सी राहत मिल गई। शीतकालीन अवकाश के चलते बच्चें घर पर ही थे।धूप खिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे,अपने खिलौनों के साथ खेलने के लिए छतों पर डेरा डाल दिये। गृहणियों ने कपड़ों की साफ-सफाई की। घरों की छतों की रेलिंग पर बड़ी संख्या में गीले कपड़े सुखाने के लिए डाले गये थे।दिन में अलाव छोड़कर लोग छतों पर धूप सेकते देखे गए।मौसम अच्छा होने से मछ्लीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बों सहित सुजानगंज, मीरगंज, जंघई और बंधवा बाजार में चहल-पहल देखी गई। मकर संक्रांति का पर्व करीब आने के चलते लोग खरीदारी करते देखे गए। ग्रामीण इलाकों में इस समय क्रिकेट टूर्नामेंट जोरों पर चल रहे हैं।मौसम अच्छा होने से जहां-जहां टूर्नामेंट चल रहे हैं वहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद दिखे।

About Author