January 24, 2026

Jaunpur news मछलीशहर में युवक की रहस्यमयी मौत, पावर हाउस के पास सड़क पर मिला शव

Share


मछलीशहर में युवक की रहस्यमयी मौत, पावर हाउस के पास सड़क पर मिला शव
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में मंगलवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब पावर हाउस के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सराय इसमयला निवासी अजय राव (28) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अजय मंगलवार की शाम बाइक से घर से निकला था, लेकिन देर रात करीब एक बजे उसका शव पावर हाउस के सामने सड़क पर देखा गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को अवगत कराया। खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। युवक की मौत कैसे हुई, इसका प्रत्यक्षदर्शी कोई नहीं है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।

About Author