January 24, 2026

Jaunpur news पुराने वायरल वीडियो की रंजिश में दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Share


जफराबाद में सनसनीखेज वारदात: पुराने वायरल वीडियो की रंजिश में दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर/जफराबाद। जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कजगांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पुराने वायरल वीडियो को लेकर उपजे विवाद में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कजगांव के कंतापुर मोहल्ला निवासी गुरु प्रसाद यादव (45) पुत्र मेवालाल यादव और माधोपट्टी मोहल्ला निवासी ओमकार सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक नाश्ते के ठेले पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और ओमकार सिंह अचानक उग्र हो गया।
आरोप है कि ओमकार सिंह ने ठेले के पास रखा डंडा उठाकर गुरु प्रसाद यादव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गुरु प्रसाद के सिर, सीने, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही गिर पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही उनके पुत्र मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरु प्रसाद की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए आरोपी ओमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे और आपसी विवाद के दौरान ओमकार सिंह ने डंडे से हमला कर दिया, जिससे गुरु प्रसाद की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुराने वायरल वीडियो से जुड़ी बताई जा रही रंजिश
स्थानीय चर्चा के अनुसार, करीब आठ माह पूर्व पानी की टंकी के पास शराब पीने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें गुरु प्रसाद ने ओमकार सिंह के साथ मारपीट की थी। उसी घटना का वीडियो वायरल हो गया था। माना जा रहा है कि इसी पुरानी रंजिश और वायरल वीडियो को लेकर ओमकार सिंह के मन में आक्रोश था, जो बुधवार को हिंसक रूप में सामने आया और उसने अपने दोस्त की जान ले ली।
पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

About Author