January 24, 2026

Jaunpur news मछलीशहर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, एक महिला गंभीर

Share


मछलीशहर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, एक महिला गंभीर
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। चौराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ मौजूद एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मीरगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव निवासी अरविंद कुमार सरोज (25) अपनी मां मंजू देवी (48) और बड़ी मां फोटो देवी (55) के साथ एक ही बाइक से बाजार आए थे। बाजार से लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक चुंगी चौराहे के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मंजू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
टक्कर में अरविंद कुमार सरोज और फोटो देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। फोटो देवी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अरविंद अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वह अपने पीछे एक वर्ष की मासूम बेटी को छोड़ गया है। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

About Author