January 23, 2026

Jaunpur news बड़ा खतरा है नफरत के चलन से, मोहब्बत उठ न जाए अब वतन से_इबरत

Share

बड़ा खतरा है नफरत के चलन से, मोहब्बत उठ न जाए अब वतन से_इबरत

नगर में आयोजित मुशायरे में लोगों ने खूब लगाए ठहाके

मछलीशहर, जौनपुर।
नगर में इबरत मछलीशहरी के आवास पर अकबर अली उर्फ़ मुन्ना की अध्यक्षता में सोमवार की रात मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए इबरत मछलीशहरी ने कहा कि बड़ा खतरा है नफरत के चलन से, मोहब्बत उठ न जाए अब वतन से। उनके बाद शायर शाहिद मुबारकपुरी ने सुनाया कि यही है हुक्म, सरकारें दो आलम, मुहब्बत को जिए अपने वतन से। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शेफ मछलीशहरी ने अपनी रचना सुनाई कि तलाश ए रिज्क में ,क्या जाने कितने परिंदे उड़ गए हैं इस चमक से । साबिर मछलीशहरी ने कहा कि तकब्बुर मालों जार पर करने वालो, वो किसके हाथ बाहर थे कफन से। कार्यक्रम का संचालन इम्तेयाज़ खां ने किया ।सब से पहले नाते पाक पेश की गयी । फिर शायरों के कलाम को सुनकर श्रोता दिल खोल कर प्रशंसा करते रहे ।उक्त के अलावा आज़म मछलीशहरी, हनीफ मछलीशहरी , रानू माली ने भी अपनी शायरी पेश की।

About Author