January 23, 2026

Jaunpur news ठिठुरन में बीता पूरा दिन, बेजुबानों पर सितम ढहा रही सर्दी

Share

ठिठुरन में बीता पूरा दिन, बेजुबानों पर सितम ढहा रही सर्दी

मंगलवार को सुबह से ही भीषण ठंड और गलन का दौर जारी है। सर्द हवाओं के सितम से इंसान और जानवर सब त्रस्त हैं। इंसान गर्म कपड़े पहन रहा है और ब्लोअर या अलाव ताप रहा है। सबसे निरीह दशा बेजुबानों की है। पालतू पशुओं के लिए इंसान कुछ न कुछ जतन कर ले रहा है लेकिन जो पालतू नहीं हैं वे भगवान भरोसे हैं।इस दृश्य में गली के कुत्तों के ये पिल्ले ठिठुरन से बचने के लिए एक दूसरे से लिपटे हुए हैं इसके अलावा ठंड से बचने के लिए इनके पास कोई चारा नहीं है। जनपद के ग्रामीण इलाकों में इन पिल्लों के लिए पुआल और पुराने टूटे फूटे घरों में जगह मिल जा रही है लेकिन बाजारों और कस्बों में इन्हें सर छुपाने की जगह नहीं नसीब हो रही है।

About Author