January 7, 2026

Jaunpur news दो लाख की भीषण चोरी का पुलिस नहीं दर्ज कर रही है मुकदमा

Share

मुख्यमंत्री के आदेश को पलीता लगा रही है रामपुर पुलिस

दो लाख की भीषण चोरी का पुलिस नहीं दर्ज कर रही है मुकदमा

आखिर किसके दबाव में पुलिस ने साध रखी है चुप्पी

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा
गंधौना निवासी कथा वाचक सरोज मिश्रा पुत्र देवीशंकर मिश्र के यहां बीते 28 दिसंबर की रात हुई भीषण चोरी का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी।
थाना रामपुर पुलिस की गैर जिम्मेदारी की हद तो तब हो गई जब आठ दिन बाद भी पुलिस ने चोरी के इस बहुचर्चित हाई प्रोफाइल मामले का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया।
आखिरकार रामपुर थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक और बीट के सिपाही कि इस गैर जिम्मेदारी पूर्ण मामले की शिकायत जब पीड़ित परिवार एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में मिलकर
आप बीती सुनाई और चोरी की वारदात से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो उन्होंने थाना प्रभारी को जमकर फटकार भी लगाई।
बताते चले कि उक्त गांव निवासी कथा वाचक सरोज मिश्र पुत्र देवीशंकर मिश्र के यहां बीते 28 दिसंबर की रात घर के अंदर चोरों के एक बड़े गिरोह द्वारा मुख्य कमरे का ताला तोड़कर चोरी की गंभीर घटना को अंजाम दिया।
घर में परिवार के किसी सदस्य के न रहने के चलते चोर बड़े ही इत्मीनान के साथ कमरे में रखा हुआ पीतल के बर्तन (26 परात, 42 हंडा), एक सोने की अंगूठी, एक चाँदी का हाफ करधनी, अटैची, घड़ी समेत अन्य कीमती सामान जिसकी कीमत दो लाख से अधिक बताई जाती है, उठा ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो
पीड़ित परिवार के मकान के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उधर दूसरे दिन जैसे ही पीड़ित परिवार को अपने घर में हुई चोरी की खबर लगी तो वह अपने पैतृक आवास पर पहुंचे।
पीड़ित सरोज मिश्र घटना से जुड़े सभी पहलुओं का साक्ष्य सबूत लेकर थाना रामपुर गए।
उन्होंने थाना प्रभारी को मामले की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज करने और चोरी का खुलासा करने की बात कही लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया।
बोली मुकदमा दर्ज होने से अब कुछ नहीं होगा।
हम घटना का खुलासा कर देंगे लेकिन पुलिस के इस कोरे आश्वासन के बाद आठ दिनों तक न तो पीड़ित पक्ष का मुकदमा दर्ज हुआ । न ही घटना से जुड़े एक भी आरोपी पकड़े गए।
फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद भी थाना रामपुर पुलिस द्वारा इस हाई प्रोफाइल मामले में मुकदमा दर्ज न करना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बाक्स

सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पहचान फिर भी नहीं हो रही गिरफ्तारी

जौनपुर। जनपद के रामपुर थाना अंतर्गत गंधौना निवासी कथा वाचक सरोज मिश्र पुत्र देवीशंकर मिश्र के घर में दो लाख से अधिक की हुई भीषण चोरी के इस सबसे महत्वपूर्ण हाई प्रोफाइल घटना में पुलिस ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखा है।
क्योंकि बीते 28 दिसंबर को चोरों के एक बड़े गिरोह ने इस घर में धावा बोला।
अवैध हथियारों से लैस चोरों के गिरोह ने बड़े ही इत्मिनान से इस रिहायशी मकान से दो लाख रुपए से अधिक की चोरी कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
घटना के आठ दिन बीत गए। बावजूद इसके रामपुर थाना पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मामले में अभी तक न तो चोरी का मुकदमा दर्ज किया। और न ही पुलिस ने संदेह के आधार पर इलाके के कुछ चिन्हित शातिर चोरों को हिरासत में लिया।
एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टालेन्स की नीति बताते हैं। वहीं उनके ही निर्देश को जनपद जौनपुर के रामपुर थाना की पुलिस बिल्कुल नहीं मानती।
जबकि चोरी करते हुए स्पष्ट वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। उक्त घटना की लिखित सूचना साक्ष्यों सहित प्रार्थी द्वारा तत्काल थाना रामपुर में दी गई, किंतु अत्यंत खेदजनक बात यह है कि आज तक न तो प्रार्थी की एफ.आई.आर. दर्ज की गई और न ही किसी प्रकार की कोई जांच अथवा कार्यवाही की गई।
ऐसे में थाना रामपुर के थानाध्यक्ष द्वारा किया गया यह कृत्य कर्तव्यहीनता एवं पुलिस नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है। जिससे पीड़ित परिवार खुद को मानसिक, आर्थिक क्षति तथा असुरक्षा की भावना का सामना करना पड़ रहा है।

About Author