January 6, 2026

Jaunpur news अधिवक्ता को शुभचिंतकों ने दी बधाई

Share

अधिवक्ता को शुभचिंतकों ने दी बधाई

जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र बाँट कर सभासद ने मनाया जन्मदिन

खेतासराय, जौनपुर।
नगर पंचायत खेतासराय के लोकप्रिय सभासद, दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता और समाजवादी पार्टी के युवा नेता सतीश यादव पिंकू ने सोमवार को अपना जन्मदिन गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र और ढेर सारे उपहार बांट कर मनाया।
अधिवक्ता श्री यादव अपने मित्रों की टोली के साथ खेतासराय रेलवे स्टेशन और आसपास के जरूरतमंद लोगों के बीच सुबह ही पहुंच कर उन्हें उपहार दिए।
बाद में देर शाम को नगर पंचायत खेतासराय के मुख्य चौराहा स्थित मीडिया सेंटर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार कई शिक्षण संस्थान से जुड़े इन्द्रजीत सिंह मौर्य की अध्यक्षता में युवा अधिवक्ता सतीश यादव पिंकू का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
यहां राजगौरव महाविद्यालय खुटहन और कई फिलिंग स्टेशन के अधिष्ठाता अधिवक्ता शरद यादव एडवोकेट, रतन चंद यादव एडवोकेट ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए अधिवक्ता सतीश यादव पिंकू को और तरक्की करने और जनता की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
बधाई देने वालों में सभासद शमीम अहमद, ग्यास अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश यादव सत्तू, प्रमोद यादव, मुलायम सिंह यादव, सपा नेता त्रिभुवन यादव मुख्य रहे।अधिवक्ता की बधाई श्याम कन्हैया एडवोकेट
अपने स्वागत से अभिभूत सभासद और अधिवक्ता सतीश यादव ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनता ने मुझे जो सम्मान और प्यार दिया है। ऊसी ताकत की बदौलत आज भी मैं जनता का सेवक बन कर क्षेत्र का विकास और सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहता हूं।

About Author