Jaunpur news बिना रेलिंग की पुलिया दे रही खतरे को दावत
बिना रेलिंग की पुलिया दे रही खतरे को दावत
जानकारी के बाद भी चुप्पी साधे है विभाग
मछलीशहर, जौनपुर।
वाराणसी मछली शहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर और जंघई के बीच एक नहर पुलिया के दक्षिणी छोर पर रेलिंग नहीं लगाने से बड़े हादसे की संभावना बढ़ती जा रही है। ठंड के इस मौसम में घने कोहरे के बीच पुलिया की रेलिंग न होने से लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं ।
ऐसे में सवाल उठता है कि विभाग के अधिकारी आखिर इस पुलिया पर रेलिंग कब लगाएंगे।
जानकारी के मुताबिक मछली शहर विकासखंड अंतर्गत उक्त नेशनल हाईवे का संपूर्ण कार्य लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है। सड़क पर बोर्ड, रेलिंग,पुलिया और संकेतक लग चुके हैं।
ऐसे में करौदी गांव के पास सड़क पर नहर की पुलिया बनी हुई है। इस पुलिया के उत्तरी छोर पर रेलिंग लगा दी गई है लेकिन दक्षिणी छोर पर महीनों बाद भी रेलिंग नहीं लगी है। घने कोहरे में हाइवे पर बिना रेलिंग की यह पुलिया खतरे को दावत दे रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग नहीं लगने से जानवर भी गिरकर घायल होते रहते हैं ।
धुंध कोहरे में सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है।
