January 7, 2026

Jaunpur news पंचहटिया में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, छत से गिरकर मजदूर की मौत

Share

पंचहटिया में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, छत से गिरकर मजदूर की मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया इलाके में सोमवार दोपहर निर्माणाधीन भवन पर काम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। लाइफ लाइन अस्पताल परिसर में चल रहे छत ढलाई कार्य के समय शटरिंग कर रहा एक मजदूर अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और अन्य श्रमिक तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल मजदूर को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सिद्धू विश्वकर्मा (32 वर्ष), पुत्र तिलकुराम विश्वकर्मा, निवासी महिमापुर थाना जलालपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
सूचना मिलने पर चौकिया पुलिस चौकी की टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

About Author