Jaunpur news कड़ाके की ठंड के चलते जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन रहेंगे बंद
कड़ाके की ठंड के चलते जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन रहेंगे बंद
जौनपुर। बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, माध्यमिक तथा सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में दो दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 6 जनवरी 2026 और 7 जनवरी 2026 को सभी संबंधित विद्यालय बंद रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय अत्यधिक ठंड और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही जनहित में इस सूचना को व्यापक रूप से प्रसारित करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि अभिभावकों और छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, वहीं छोटे बच्चों को ठंड से बचाने की दिशा में इसे आवश्यक कदम माना जा रहा है।
