Jaunpur news मुंगरा बादशाहपुर में रेलवे ट्रैक किनारे महिला का शव बरामद, इलाके में हड़कंप
मुंगरा बादशाहपुर में रेलवे ट्रैक किनारे महिला का शव बरामद, इलाके में हड़कंप
जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढनतापुर गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे सोमवार तड़के एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सुबह ग्रामीणों की नजर पटरी के पास पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्षेत्रीय निरीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी देर तक शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला के शरीर पर लाल रंग की साड़ी और ग्रे रंग का स्वेटर पाया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुट गई है।
