January 23, 2026

Jaunpur news आत्महत्या का ट्वीट करने वाला युवक गिरफ्तार

Share

आत्महत्या का ट्वीट करने वाला युवक गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के लल्लापुर का निवासी एक युवक को ट्विटर पर आत्महत्या का ट्वीट करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।युवक बीए का छात्र है।बाद में उसे परिजन को सौप दिया गया।
ऊक्त गांव निवासी अमन यादव पुत्र प्रेमप्रकाश यादव के आईडी से ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया जिसमें आत्महत्या कर लेने की बात कही गयी थी।इसकी जानकारी होते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने तत्काल पुलिस टीम भेजा।युवक अपने घर पर मौजूद था।पुलिस उसे तथा उसके पिता के साथ थाने ले आयी।थाने आकर युवक ने कहा यह पोस्ट उसने किया ही नही।उसके पिता प्रेमप्रकाश यादव ने कहा कि उसका पुत्र अमन सुबह से उसके साथ उसका दांत उखड़वाने गया था।पुलिस को अमन यादव ने लिखित बयान दिया कि वह कभी आत्महत्या करने की बात किया ही नही।न ही इस प्रकार की पोस्ट उसने किया है।वह अपने व परिवार के साथ खुशी है।यह पोस्ट कहा से हुई वह नही जानता।

About Author