Jaunpur news रील-स्टंट पर सख्ती बाइक पर खतरनाक वीडियो बनाना पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने ₹7000 का चालान ठोका
जौनपुर में रील-स्टंट पर सख्ती बाइक पर खतरनाक वीडियो बनाना पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने ₹7000 का चालान ठोका
जौनपुर में सोशल मीडिया के लिए सड़क को स्टूडियो बनाने वालों पर यातायात पुलिस ने कड़ा संदेश दिया है। बाइक पर पीछे बैठकर रील बनाना और सड़क पर स्टंट करते हुए वीडियो शूट करना एक युवक को भारी पड़ गया। यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹7000 का चालान काटा, जिससे वाहन स्वामी में हड़कंप मच गया।
जैसे ही चालान काटा गया, वाहन स्वामी के मोबाइल पर मैसेज पहुंच गया। अचानक आए इस भारी चालान से न केवल संबंधित व्यक्ति बल्कि ऐसे कृत्य करने वालों में भी खलबली मच गई है। यातायात प्रभारी ने साफ कहा कि यह कार्रवाई बाइक चालकों के लिए चेतावनी है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की जानलेवा हरकत करने की हिम्मत न करे।
दरअसल, बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनमऊ के पास एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति पीछे की ओर मुंह करके वीडियो बना रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो संज्ञान में आते ही यातायात पुलिस ने मामले की जांच कर कठोर चालान की कार्रवाई की।
यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन सड़क कोई शूटिंग लोकेशन नहीं है। यातायात नियमों का उल्लंघन जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति सड़क पर स्टंट करेगा या नियम तोड़कर वीडियो बनाएगा, उसके खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बाइक चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें, ओवरलोडिंग न करें और चलते वाहन पर वीडियो या स्टंट से दूर रहें। पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ नियम तोड़ने वालों के लिए चेतावनी है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी एक मजबूत कदम है।
