January 24, 2026

Jaunpur news टीडी कॉलेज के सामने दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, सरिया-डंडों से पीटकर किया अधमरा

Share


टीडी कॉलेज के सामने दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, सरिया-डंडों से पीटकर किया अधमरा
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े दबंगों द्वारा की गई हिंसक वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। टीडी कॉलेज के सामने बाइक से गुजर रहे एक युवक पर छह–सात युवकों ने सरिया और डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना शनिवार सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। जफराबाद थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अबू कैश उर्फ शेरू टीडी कॉलेज के सामने से अपनी बाइक से गुजर रहा था। इसी दौरान पहले से मौजूद युवकों के एक समूह ने अचानक उसे घेर लिया और लाठी-डंडों व सरिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों की बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवक को तब तक पीटा गया, जब तक वह मौके पर अचेत होकर गिर नहीं पड़ा।
युवक के बेहोश होने के बाद हमलावर उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को लेकर लाइन बाजार थाने पहुंचे। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए घायल को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, युवक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उसका एक पैर भी बुरी तरह टूट गया है। फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
वहीं, घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। काफी समय बीत जाने के बावजूद लाइन बाजार पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है।

About Author