December 27, 2025

Jaunpur news ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं बहुत है तराशने की जरूरत: डॉ वीरेंद्र कुमार

Share

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं बहुत है तराशने की जरूरत: डॉ वीरेंद्र कुमार

जौनपुर। यादवेश क्रिकेट प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन नौपेङवा के मैदान में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि लखनऊ हेरिटेज हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल व कला प्रतिभाएं बहुत हैं, इन्हें तरासने की जरूरत है। लोगों को ध्यान देना होगा और इनके कला कौशल क्षेत्र में संसाधन उपलब्ध कराने होंगे। जिससे यह जिले का नाम देश और विदेश तक रोशन कर सकें ।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए खेल व कला को आपसी सौहार्द प्रेम का प्रतीक बताया और लोगों को खेल और कला के प्रति जागरूक किया। इसके साथ मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र कुमार यादव को मंगला यादव, राकेश यादव, संतोष ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर वीरेंद्र कुमार यादव ने खिलाड़ियों को सहयोग राशि प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया । वहा मौजूद ओमप्रकाश बिंद को दिव्यांग होते हुए भी समाज सेवा के प्रति उनकी लगन मेहनत को देखते हुए उन्हें अंग वस्त्रम और गर्म कपड़े देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ननकू राम यादव ,राजनाथ यादव, आरके यादव रोहित ,अरविंद कुमार ,विमल कुमार, अमरेश कुमार, जेपी यादव मौजूद रहे।

About Author